उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में मुरादबाद की तरह की पुलिस टीम पर हमला किया गया है।

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के इस वक्त की मार झेल रहा है और सरकार लगातार लोगों को इस वायरस से बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ऐसे हैं जिनकी नासमझी और बेवकूफी की वजह से करोड़ों लोगों की जान पर खतर बन सकता है। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में मुरादबाद की तरह की पुलिस टीम पर हमला किया गया है।
कोरोना वायरस के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने इसके फैलाव को रोकने के लिए लॉकाडाउन किया हुआ। सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। लेकिन कुछ लोग इतने लापरवाह हैं कि वो अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। यहां बाजार में दुकाने बंद कराने के लिए गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया।

बताया जा रहा है कि जब पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए गई तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया। दरअसल, अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 से 10 बजे तक दुकानें खुलने का समय है और जब समय पूरा होने के बाद पुलिस भजनपुरा इलाके में फल-सब्जी के ठेले हटवाने गई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। लोग गाली- गलौच करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं नगर निगम के कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। दोनों तरफ से काफी देर तक पथराव हुआ। इस बीच मौका देखकर पुलिस टीम ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा। पुलिस हमलावारों की तलाश में जुट गई। इसी के साथ अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि अब भजनपुरा में सब्जी मंडी नहीं लगेगी। लोगों को सब्जी लेने के लिए नुमाईश ग्राउंड़ जाना होगा। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment