कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52,952 है जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हजार को पार कर गई है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52,952 है जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वयरस से 3500 लोग संक्रमित पाए गए है। जिसमें से 90 लोगों की मौत हुई है। देश के पांच राज्य जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना से संक्रमिल लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 20,503 है इसमें से 16,758 केस एक्टिव है। अब तक इस वायरस से कुल 3094 लोगों को ठीक कर घर भेज दिया गया है। वहीं इस वायरस से अब कर 651 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना वायरस ने कहर मयाया है। राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7139 है इसमें से 5532 केस एक्टिव है। अब तक इस वायरस से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से 1542 लोगों को ठीक हो चुके है।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4422 है जिसमें से 1099 लोगों को अस्पताल से डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया है। अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात है। यहां मरीजों की संख्या 8521 है इसमें से 396 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1500 लोग ठीक हो चुके है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6380 हो गई है। इनमें से से 4058 केस एक्टिव हैं। यहां इस वायरस से 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 1516 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए है और उन्हें डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment