अमृतसर में सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व आज बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

कोरोना वायरस महामारी होने के बावजूद पंजाब के अमृतसर में सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व आज बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है।
कर्फ्यू होने के कारण श्रद्धालुओ की संख्या काम होने के बावजूद आज के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में पहुंच गए है। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने गुरु घर के दर्शन और स्नान कर, हरमंदिर साहिब में माथा टेक नतमस्तक हो कर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्रद्धालुओं को आज के दिन की बधाई देते हुए बताया कि, “वाहेगुरु के आगे देश और परिवार के लिए अमन और शांति के लिए अरदास की है और वह भाग्यशाली है, जो कि आज के दिन उन्हें सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन और स्नान करने का मौका मिला है।“
उन्होंने आगे कहा कि, हम लोगों को गुरु जी के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए, वहीं इस मौके पर दानी सज्जनों की ओर से श्री हरमंदिर साहिब में एक लाख रुपये का चेक भी भेंट किया गया। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment