आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तहसील मे तैनात कर्मचारी की मौत हो गई।

यूपी के हाथरस में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीती रात आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे NH-93 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तहसील मे तैनात कर्मचारी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राजेश उर्फ बबलू तहसील सदर हाथरस में स्वंयसेवक के पद पर तैनात था। शाम को तहसील से अपने घर बिजारी सासनी जा रहा था, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने घर लौटते समय आगरा-अलीगढ नेशनल हाईवे NH-93 पर राजेश को टक्कर मार दी, एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।
वहीं तहसील कर्मचारी के एक्सीडेंट मे हुई मौत की सूचना पर प्रशासन के कई अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment