मेरठ के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई है।

यूपी के मेरठ में जहां एक तरफ सरकारी शराब के ठेके ना खुलने की अनुमति के बाद शहर के लोगों में निराशा देखने को मिली। तो वहीं देर शाम डीएम और आबकारी की मीटिंग के बाद मेरठ के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब के ठेके खोलने की अनुमति मिलने के बाद शराब के शौकीन लोगों मे काफी खुशी देखने को मिली।
ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो केवल मवाना और सरधना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से उन क्षेत्र के शराब के ठेके खोलने की अनुमति नहीं मिली। बाकी अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के ठेके खोले गए जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब लेने की काफी होड़ देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब लेने के लिए लोग काफी लंबी कतार में लगे हुए नजर आए लेकिन इन सब के बावजूद भी लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए नजर आए।
सभी शराब के ठेके के बाहर 1 मीटर दूरी के हिसाब से गोल घेरे बनाए गए जिसके अंदर लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते नजर आए। वहीं शराब के ठेके पर मुस्तैद पुलिसकर्मी भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर हड़काते हुए भी नजर आई। हालांकि एक शराब के ठेके पर खामियां देखने को मिली। जहां बिना मास्क के लोगों को शराब न देने का बोर्ड तो जरूर लगाया गया था मगर उसी शराब के ठेके पर बिना मास्क लगाए कुछ ग्राहक शराब खरीदते भी नजर आए। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment