देश में 50 लाख के पार कोरोना वायरस - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 16, 2020

देश में 50 लाख के पार कोरोना वायरस

 

कोरोना के 3 बड़े देश

कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर देश भयंकर स्थिति में पहुंच गया है. देश में अब ये वायरस किसी और देश के मुकाबले बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. आज देश में संक्रमण के मामले पचास लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए और 1290 लोगों की जान चली गई..सिर्फ 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं.   भारत की तुलना में अमेरिका और ब्राजील  में हालात  कैसे है बीते 11 दिनों में इन दोनों देशों में कितने मामले सामने आए हैं.

World Ozone Day 2020: न करें पर्यावरण से छेड़छाड़ वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान 

सबसे पहले बात भारत की-

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है. इनमें से 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 95 हजार है और 39 लाख 42 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे. इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.

अब बात अमेरिका की-

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना वायरस के आगे घुटने टेक चुका है. अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले 67 लाख 87 हजार हैं, इसमें से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 40 लाख 67 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, 25 लाख 19 हजार एक्टिव केस हैं. बता दें कि अमेरिका में 40 लाख से 50 लाख केस 16 दिन में हुए हुए थे. वहीं 50 लाख से 60 लाख और  30 लाख से 40 लाख केसहोने में भी इतने ही दिन का समय लगा था. जबकि 20 लाख से 30 लाख केस 27 दिनों में और 10 से 20 लाख केस 43 दिन में हुए. Read more 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad