हर महीने की तरह अक्टूबर में भी होने जा रहे हैं ये बदलाव
नया महीना शुरू होते ही कुछ न कुछ बदलाव होने लगते हैं जिनका सीधा असर पड़ता है आपकी जेब पर। हर बार यही डर सताता है कि पता नही किस चीज़ के दाम बढ़ने वाले हैं। कुछ चीज़े जहां महंगी होती हैं वहीं कुछ चीज़ों के दाम कभी कभी कम भी हो जाते हैं। इस महीने कई त्यौहार भी हैं इसलिए लोगों की जेब ज़्यादा ढीली भी हो सकती है। आइए जानें अक्टूबर में होने वाले बदलाव कौन-कौन से हैं।
टीवी सेट हो जाएंगे महंगे – टीवी के विनिर्माण में उपयोग होने वाले ओपन सेल के आयात पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क एक अक्टूबर से फिर लगाया जाएगा। एक साल की छूट अवधि समाप्त होने के बाद यह शुल्क लगाया जा रहा है। टेलीविजन उद्योग का कहना है कि 32 इंच के टेलीविजन का दाम 600 रुपये और 42 इंच का दाम 1,200 से 1,500 रुपये बढ़ेगा। बड़े आकार के टेलीविजन के दाम में अधिक वृद्धि होगी। प्रमुख ब्रांड 32 इंच टीवी के लिये 2,700 रुपये और 42 इंच के लिये 4,000 से 4,500 रुपये की मूल कीमत पर ओपन सेल आयात कर रहे हैं। ऐसे में अगर ओपन सेल पर पांच प्रतिशत शुल्क लगाया जाता है, यह 150 से 250 रुपये प्रति टेलीविजन से अधिक नहीं होगा। Read More
No comments:
Post a Comment