हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से न मिलने देने पर राहुल गांधी ने उठाई आवाज़
हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से न मिलने देने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी आवाज़ उठाई। सुबह देशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ये बता दिया कि चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों न आए वो डरने वाले नही हैं। गुरुवार(1 अक्टूबर) को यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा को हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने नहीं दिया और नोएडा में ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर उन्हें दल-बल के साथ हिरासत में ले लिया। नोएडा प्रशासन ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है। जिस पर राहुल ने ट्वीट किया कि दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा और न ही अन्याय के समक्ष झुकूंगा।
मोदी के अहंकार के कारण देशभर में फैल गया है कोरोना: राहुल गांधी
गुरुवार को घटनाक्रम में 50 वर्षीय राहुल गांधी और यूपी पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ था। इस दौरान राहुल गांधी को धक्का दिया गया और वह धड़ से नीचे जमीन पर गिर गए थे। Read More
No comments:
Post a Comment