कद्दू भी बना सकता है आपको विजेता
सब्ज़ियों में कद्दू एक ऐसी सब्ज़ी है जिसे हर घर में नापसंद करने वालो की तादाद ज़्यादा और पसंद करने वालो की तादाद कम ही मिलेगी। भले ही कद्दू सब्ज़ियों का राजा न हो लेकिन इसकी भी अपनी खासियत है। आपने काफी तरह की प्रतियोगिता के बारें में सुना होगा लेकिन कद्दू की प्रतियोगिता के बारें सुनकर आपको थोड़ा अजीब ज़रूर लगेगा।
आखिर कद्दू की प्रतियोगिता में क्या किया जाता होगा यही सवाल आपके ज़हन में भी आ रहा है तो आपको बता दें कि यूटा के लेही शहर में कद्दू से जुड़ा एक आयोजन होता है, जहां लोग अपने द्वारा उगाए गए कद्दू को तौलते हैं जिसका कद्दू वजनदार के साथ सही गुणवत्ता वाला होता है वही विजेता होता है। Read More
No comments:
Post a Comment