डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमण की ख़बरों ने बाज़ार का किया हाल बेहाल - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 2, 2020

डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमण की ख़बरों ने बाज़ार का किया हाल बेहाल

 

image

चुनाव प्रचार हुआ मंद, ट्रंप और उनकी पत्नी हुए घर में बंद

पावरफुल देश के तौर पर पहचाने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण की खबरों के बाद अमेरिका शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई। ट्रंप ने ट्वीट कर अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी होप हिक्स इस वायरस से संक्रमित पाई गईं थी। हिक्स इस सप्ताह कई बार राष्ट्रपति के साथ यात्रा कर चुकी हैं। ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और कहा है कि वो और उनकी पत्नी क्वारंटीन में रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा

शेयर बाज़ार का हाल बेहाल इसलिए भी दिखा क्योंकि आज गांधी जयंती(दो अक्टूबर) के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर, मुद्रा और जिंस बाजार बंद हैं। एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा अनुबंध दोनों कुछ समय तक के लिए दो प्रतिशत से अधिक नीचे आ गए। बाद में ये 1.4 प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी तीन प्रतिशत से अधिक फिसल गए। Read More 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad