चुनाव प्रचार हुआ मंद, ट्रंप और उनकी पत्नी हुए घर में बंद
पावरफुल देश के तौर पर पहचाने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण की खबरों के बाद अमेरिका शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई। ट्रंप ने ट्वीट कर अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी होप हिक्स इस वायरस से संक्रमित पाई गईं थी। हिक्स इस सप्ताह कई बार राष्ट्रपति के साथ यात्रा कर चुकी हैं। ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और कहा है कि वो और उनकी पत्नी क्वारंटीन में रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा
शेयर बाज़ार का हाल बेहाल इसलिए भी दिखा क्योंकि आज गांधी जयंती(दो अक्टूबर) के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर, मुद्रा और जिंस बाजार बंद हैं। एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा अनुबंध दोनों कुछ समय तक के लिए दो प्रतिशत से अधिक नीचे आ गए। बाद में ये 1.4 प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी तीन प्रतिशत से अधिक फिसल गए। Read More
No comments:
Post a Comment