
कोरोना के खतरे के बीच एक बार फिर से बंद हो सकती हैं सभी ट्रेनें
कोरोना ने एक बार फिर से अपना प्रकोप तेज़ कर दिया है। हालात ख़राब हुए तो फिर से लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। अगर आपने भी कहीं जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा है तो उससे पहले ये बात ज़रूर जान लें कि आजकल WhatsApp पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि 1 दिसंबर से रेलवे कोविड-19 स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रही है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उस पर ध्यान न दें क्योंकि यह पूरी तरह से फेक है।
अक्सर लोग बिना खबर की सच्चाई जाने ही उस पर यक़ीन कर लेते हैं। भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई की जांच कर अलग ही खुलासा किया है। बता दें इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि रेलवे COVID19 स्पेशल ट्रेनों सहित सभी ट्रेनें 1 दिसंबर के बाद परिचालन बंद कर देंगी, लेकिन रेलवे मिनिस्ट्री ने इस बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है फिलहाल सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। यह खबर पूरी तरह से फेक है। Read More
No comments:
Post a Comment