27 नवंबर से इस बैंक का नाम बदलकर हो जाएगा डीबीएस बैंक - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 26, 2020

27 नवंबर से इस बैंक का नाम बदलकर हो जाएगा डीबीएस बैंक



 

बैंक का नाम बदलने से 20 लाख ग्राहकों पर पड़ सकता है असर

27 नवंबर से लक्ष्‍मी विलास बैंक का नाम बदल जाएगा। RBI ने नकदी संकट से जूझ रहे लक्ष्‍मी विलास बैंक पर पहले कई तरह की पाबंदियां लगाईं और इसके तुरंत बाद उसके डीबीएस बैंक में विलय की घोषणा कर दी। कैबिनेट ने आज RBI के प्रस्‍ताव को हरी झंडी दिखा दी। अब ये विलय 27 नवंबर 2020 से लागू हो जाएगा।

अब लक्ष्‍मी विलास बैंक का नाम बदलकर डीबीएस बैंक हो जाएगा। इसके तुरंत बाद केंद्रीय बैंक की ओर से लक्ष्‍मी विलास बैंक पर लगाया गया मोरेटोरियम भी हटा दिया जाएगा। बता दें कि लक्ष्‍मी विलास बैंक से पहले रिजर्व बैंक ने यस बैंक और पीएमसी बैंक पर भी कई तरह की रोक लगाई थीं। लेकिन, यह पहली बार है कि केंद्रीय बैंक ने किसी भारतीय बैंक को संकट से उबारने के लिए विदेशी बैंक में विलय का फैसला लिया हो।

एलवीएस का नाम बदलने के बाद बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों का क्या होगा

कैबिनेट में लिए गए फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंक के 20 लाख ग्राहकों को राहत मिलेगी। वे शुक्रवार से अपने खातों को डीबीएस बैंक इंडिया के ग्राहकों के तौर पर ऑपरेट कर सकेंगे। बेलआउट पैकेज के तहत लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा। अगर वे बैंक में अपना पैसा रखना चाहें तो भी सुरक्षित रहेगा। जावड़ेकर ने बताया कि विलय से लक्ष्‍मी विलास बैंक के कर्मचारियों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। बैंक के 4,000 कर्मचारियों की सेवाएं भी सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय सेहत को खराब करने वाले लोगों को दंडित किया जाएगा। Read More 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad