Amul सेलिब्रेट कर रहा है आज अपना का 75वां Annual Day - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 26, 2020

Amul सेलिब्रेट कर रहा है आज अपना का 75वां Annual Day



जानें, कैसे Amul कंपनी ने हासिल किया कामयाबी का मुक़ाम

Amul नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। न जाने कितने ही Amul के प्रोडक्ट हम डेली लाइफ में यूज़ करते हैं। आज अमूल का 75वां एनुअल डे है। कंपनी ने 1945-46 में कारोबार शुरू किया था। इसकी शुरुआत Bombay Milk Scheme के साथ हुई थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सहकारी योजना की नींव रखी थी। उसके बाद 14 दिसंबर 1946 को सहकारी सोसाइटी के तौर पर इसका रजिस्ट्रेशन हुआ।

आज अमूल एक ऐसा नाम है जो आमआदमी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। चाहें सुबह की चाय हो या नाश्ता सभी घरों में अमूल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। अमूल के 75वां एनुअल डे पर हम आपको अमूल की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताते हैं कि आखिर कैसे इस कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है।

दूध उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर करने के अलावा किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए वर्गीज कुरियन इसकी शुरुआत की थी। कुरियन को ‘भारत का मिल्कमैन’ भी कहा जाता है। एक समय जब भारत में दूध की कमी हो गई थी, कुरियन के नेतृत्व में भारत को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ। उन्होंने त्रिभुवन भाई पटेल के साथ मिलकर खेड़ा जिला सहकारी समिति शुरू की। साल 1949 में उन्‍होंने गुजरात में दो गांवों को सदस्य बनाकर डेयरी सहकारिता संघ की स्थापना की। भैंस के दूध से पाउडर का निर्माण करने वाले कुरियन दुनिया के पहले व्यक्ति थे। इससे पहले गाय के दूध से पाउडर का निर्माण किया जाता था। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad