
जानें, कैसे Amul कंपनी ने हासिल किया कामयाबी का मुक़ाम
Amul नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। न जाने कितने ही Amul के प्रोडक्ट हम डेली लाइफ में यूज़ करते हैं। आज अमूल का 75वां एनुअल डे है। कंपनी ने 1945-46 में कारोबार शुरू किया था। इसकी शुरुआत Bombay Milk Scheme के साथ हुई थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सहकारी योजना की नींव रखी थी। उसके बाद 14 दिसंबर 1946 को सहकारी सोसाइटी के तौर पर इसका रजिस्ट्रेशन हुआ।
आज अमूल एक ऐसा नाम है जो आमआदमी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। चाहें सुबह की चाय हो या नाश्ता सभी घरों में अमूल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। अमूल के 75वां एनुअल डे पर हम आपको अमूल की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताते हैं कि आखिर कैसे इस कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है।
No comments:
Post a Comment