गया: बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधि बिगहा गांव में जिस सामुदायिक भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया गया उस सामुदायिक भवन में थाना खोला जाना था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया था। बीती देर रात लगभग ग्यारह बजे ग्राम बोधीबिगहा, थाना- डुमरिया, जिला- गया में नक्सलियों द्वारा समुदायिक भवन को आईईडी लगाकर ध्वस्त किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात हथियार बंद नक्सलियों का एक दस्ता बोधिबिगहा गांव में पहुंचा और वहां स्थित सामुदायिक भवन को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हेा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता गोलीबारी करते हुए गांव से निकल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। Read More
No comments:
Post a Comment