
नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। भारतीय टीम के सलामीं बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आपको बता दें इस साल खेले गये आईपीएल में शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वो चोटिल हो गये थे। जिसके बाद भी उन्होने आईपीएल फाइनल खेला था। शानदार 62 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत भी दिलाई थी।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा का चयन टेस्ट सीरीज के लिए हुआ है। जिसमें वो अपना प्रदर्शन दिखा पायेंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। रोहित भले ही वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ नजर नहीं आएं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 50-50 के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।
No comments:
Post a Comment