
पटना: केंद्र सरकार के मजदूर, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने गुरुवार को भारत बंद का आह्वाहन किया है। जिसका असर बिहार में देखने को मिला है। बंद का असर आवागमन पर पड़ने के साथ-साथ बैंको के कार्यों पर भी पड़ा है।
इस दौरान बिहार के वैशाली जिले में भी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सड़क मार्ग अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अपने पशुओं के साथ पहुंचे और सड़क पर आगजनी की, जिससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया।
No comments:
Post a Comment