
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन घरेलु लीग में भी तबड़तोड़ पारियां देखने को मिल रहीं हैं, रविवार को खेले गये सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली। इस दौरान सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली।
मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 179 रनों की शानदार पारी खेली। बारिस के कारण पहली पारी एक ओवर कम खेला गया। जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स को निर्धारित 20 ओवर में 184 रनों का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली ने 52 गेंदो में 15 चौके और 6 छक्के की मदत से 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हेली ने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
No comments:
Post a Comment