WBBL 2020: सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाज एलिसा हेली ने जड़ा तूफानी शतक, पति स्टार्क ने इस तरह दिया रिएक्शन - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 23, 2020

WBBL 2020: सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाज एलिसा हेली ने जड़ा तूफानी शतक, पति स्टार्क ने इस तरह दिया रिएक्शन



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन घरेलु लीग में भी तबड़तोड़ पारियां देखने को मिल रहीं हैं, रविवार को खेले गये सिडनी सिक्‍सर्स ने मेलबर्न स्‍टार्स पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली। इस दौरान सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली।

मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 179 रनों की शानदार पारी खेली। बारिस के कारण पहली पारी एक ओवर कम खेला गया। जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स को निर्धारित 20 ओवर में 184 रनों का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की तरफ से एलिसा हीली ने 52 गेंदो में 15 चौके और 6 छक्के की मदत से 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हेली ने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

जैसे ही हीली ने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया, वहां पर मौजूद फैंस और टीम के साथियों ने तालियां बजाकर उनका उत्‍साह बढ़ाया। वहीं उनके पति ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क भी खुशी से झूम उठे। स्‍टार्क पत्‍नी का मैच देखने के लिए स्‍टेडियम में ही मौजूद थे और उन्‍होंने तालियां बजाकर हीली का उत्‍साह बढ़ाया। Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad