
चीनी मार्केट ने Vivo U1 स्मार्टफोन को बाजार में 10,500 की कीमत पर उतारा। कंपनी ने नए साल के साथ अपने नए स्मार्टफोन पर भी काम करना लगभग आरंभ कर ही दिया है।
Vivo u1 के खासियत की बात करे तो….
फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। Vivo U1 में 6.2 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और कैमरे की बात करे तो 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की अन्य अहम खासियतों में 4,030 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। Vivo ने हाल ही में iQoo सब-ब्रांड को लॉन्च किया था। इस सब-ब्रांड का हैंडसेट जल्द ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo u1 की कीमत
जैसे की सबसे पहले customer देखता है कि उसके बजट में है कि नही, बात करते हैं कीमत की लगभग 10,500 रुपये से लेकर 12,600 रुपये तक है। 64GB +3 RAM वाले की कीमत 10,500 और 64 GB+ 4RAM की कीमत 12,600 है।
No comments:
Post a Comment