पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां देश में एकजुटता दिखाई दे रही है वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जो पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राजनीति फैला रहे हैं । दरअसल भाजपा की नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश का अपमान किया है। देश के नागरिकों का अपमान किया हैं। देशविरोधी बयान देकर ममता बनर्जी वोट पाने की कोशिश कर रही हैं।
साथ ही लॉकेट चटर्जी ने कहा कि, कश्मीर में आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर दुनिया भर में शोक जताया जा रहा है । लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री देशभक्ति के नाम पर राजनीति कर रही हैं। देशविरोधी बयान दे रही हैं। लोग समझ चुके हैं कि मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल का भला नहीं चाहती हैं और न ही देश का भला चाहती हैं। लॉकेट चटर्जी यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि, ममता बनर्जी को उपचार की सख्त जरूरत है ।
No comments:
Post a Comment