बाराबंकी के मसौली इलाक़े के मूंजापुर स्थित कबीर आश्रम में सदगुरु विशाल साहब
की 43वी पुण्यतिथि के मौके पर
आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर निशाना
साधते हुए कहा कि दस लाख का सूट पहनने वाले
चुनाव आने की वजह से गरीबों के पैर धुल रहे हैं ये केवल चुनाव की वजह से है अन्यथा
उनके बड़े बड़े सांसद और विधायक उनसे बात नहीं कर पाते थे।
इस मौके पर सपा - बसपा
गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि जिस तरह बीजेपी सरकार के
दबाव में छत्तीसगढ़ में बसपा ने अजीत
जोगी से समझौता किया था उसी तरह यूपी में भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दबाव में
बसपा ने सपा से गठबन्धन किया है । इस मौके पर बघेल ने दावा किया कि पूरा देश
नरेंद्र मोदी और भाजपा का विकल्प ढूंढ रहा है और वह विकल्प कांग्रेस और राहुल
गांधी के अलावा दूसरा कोई नहीं हो सकता है।
No comments:
Post a Comment