भूसे के खाली गोदाम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 26, 2019

भूसे के खाली गोदाम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया,

  Image result for rahul gandhi
कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ और शहर कांग्रेस की तरफ से बंधा गोशाला में अव्यवस्था और कर्मचारियों की कमी भूसे के खाली गोदाम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, काग्रेंस पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पारस वर्मा ने बताया कि नगर निगम की बंधा गोशाला में ठेकेदारों की आपसी लड़ाई और खीचतान में वहा अव्यवस्था फैली पड़ी है,


Related image
3000 गाय और बैल है और मौके पे सिर्फ 15 कर्मचारी मिले और भूसे के गोदाम खाली पड़े मिले चारे डालने के पात्रों में कुछ भी नहीं मिला,पूछने पर कर्मचारियों ने 3 बजे तक चारा आने का कहा तो कार्यकर्ताओ ने 5 बजे तक इन्तजार भी किया,लेकिन कुछ भी चारा आता नहीं दिखा,कर्मचारियों ने कहा कि यहाँ 3000 हजार गायो पे कम से कम 150 कर्मचारी तो होने ही चाहिए पर ठेकेदार की तरफ से लापरवाही की जा रही है पिछले काफी समय से पेपर में भी काफी आलोचना हो रही है 

Related image

जब भी नगर निगम गोशाला पे ध्यान नहीं दे रही है,प्रकोष्ठ की तरफ से काफी रोष जाहिर किया गया गायो की इस्थिति पे और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की गई,और पारस वर्मा ने कहा कि गोमाता के नाम पे वोट मांगने वाली बीजेपी के राज में ही गोमाता की सबसे बुरी इस्थिति है गाये भूखी मर रही है वर्मा ने यहाँ के रजिस्टर भी देखे जिससे सही जानकारी मिल सके,जिससे व्यवस्था की जानकारी मिल सके,प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला महासचिव हिमांशु शर्मा,जिला कांग्रेस सचिव हेमराज जी पांचाल, युवा नेता विजय गुप्ता,आईटी सेल के जिला सह संयोजक दुष्यंत सिंह गहलोत,रामु मीणा,राजेन्दर रेगर,पंकज चावलानी सहित बहुत से कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad