
आगरा में चोरों के हौसले किस कदर बुलन्द है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक रिटायर्ड दरोगा के घर चोरों ने अपने हाथ से और घर में रखे नकदी और लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए.... चोरी की घटना से पूरा परिवार सकते में है....
दरअसल पूरा मामला आगरा थाना ताज गंज इलाके के कहरई का है..जहाँ रिटायर्ड दरोगा रामनरेश यादव का मकान है... रिटायर्ड दरोगा अपने परिवार के साथ शादी में गए हुए थे इसी का मौका चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया और करीब 5 लाख नगद, करीब आधा किलो सोना लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अन्य सामान ले गए.... पड़ोसीयों ने दरोगा के घर के ताले टूटे देखे तो दरोगा को सूचना दी. जब रिटायर्ड दरोगा ने घर आकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

रिटायर्ड दरोगा ने बताया कि वो परिवार सहित शादी में गए हुए थे...इसी बीच मौका पाकर रात में चोरो ने इस बारदात को अंजाम दे डाला... दरोगा ने बताया कि चोर 5 लाख नगदी,आधा किलो सोना के जेवर लाइसेंसी रिवाल्वर सहित सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए.....लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी आगरा थाना ताजगंज पुलिस लीपा पोती में लगी हुई है...घटना के कई घंटों बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मोके पर पहुंची...लेकिन चुनोती ये है कि इस तरह की घटनाएं कब तक होती रहेंगी....औऱ इस चोरी का खुलासा कब तक पुलिस कर पायेगी....
No comments:
Post a Comment