आगरा में चोरों के हौसले किस कदर बुलन्द है - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 26, 2019

आगरा में चोरों के हौसले किस कदर बुलन्द है


        Related image
आगरा में चोरों के हौसले किस कदर बुलन्द है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक रिटायर्ड दरोगा के घर चोरों ने अपने हाथ से और घर में रखे नकदी और लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए.... चोरी की घटना से पूरा परिवार सकते में है....


दरअसल पूरा मामला आगरा थाना ताज गंज इलाके के कहरई का है..जहाँ रिटायर्ड दरोगा रामनरेश यादव का मकान है... रिटायर्ड दरोगा अपने परिवार के साथ शादी में गए हुए थे इसी का मौका चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया और करीब 5 लाख नगद, करीब आधा किलो सोना लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अन्य सामान ले गए.... पड़ोसीयों ने दरोगा के घर के ताले टूटे देखे तो दरोगा को सूचना दी. जब रिटायर्ड दरोगा ने घर आकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

Related image
रिटायर्ड दरोगा ने बताया कि वो परिवार सहित शादी में गए हुए थे...इसी बीच मौका पाकर रात में चोरो ने इस बारदात को अंजाम दे डाला... दरोगा ने बताया कि चोर 5 लाख नगदी,आधा किलो सोना के जेवर लाइसेंसी रिवाल्वर सहित सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए.....लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी आगरा थाना ताजगंज पुलिस लीपा पोती में लगी हुई है...घटना के कई घंटों बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मोके पर पहुंची...लेकिन चुनोती ये है कि इस तरह की घटनाएं कब तक होती रहेंगी....औऱ इस चोरी का खुलासा कब तक पुलिस कर पायेगी....

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad