
बांगरमऊ कोतवाली
क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर हरदोई मार्ग स्थित बुद्धेश्वर मंदिर के समीप अनियंत्रित
होकर एक लोडर पलट गया ।जिसमें सवार सोलह लोग घायल हो गये उसमें करीब आधा दर्जन
लोगों को गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। यह सब लोग गौरिया कला
आसीवन थाना क्षेत्र से नानामऊ घाट एक अन्तिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार गौरिया कला आसीवन थाना क्षेत्र निवासी सतीराम 65 पुत्र ललतू की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई
थी और उनका अंतिम संस्कार नानामऊ घाट पर होना था। जिसमें ये सभी लोग शामिल होने
नानामऊ घाट जा रहे थे।वहां पहुंचने से पहले ही बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत
बिल्हौर हरदोई मार्ग पर स्थित बुद्धेश्वर मंदिर के समीप लोडर अनियंत्रित होकर पलट
गया। जिसमें सवार सोलह लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना
दी ।सूचना पर मौके पर पहुंचे बांगरमऊ कोतवाल अरविंद सिंह ने अपनी टीम के साथ राहत
बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एम्बुलेंस 108 के द्वारा
बांगरमऊ सीएचसी
में भर्ती कराया।

केशन पुत्र
दयाराम गोरिया कला आसीवन,
मोहनलाल पुत्र
उजागर बरौकी आसीवन,
सुनील पुत्र
ललतू दुल्लापुर
बांगरमऊ,प्यारेलाल पुत्र रतनू माड़र बेहन्दर हरदोई, गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको प्राथमिक
उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
No comments:
Post a Comment