
कैमूर लोक सभा 2019 के चुनाव की घोषणा होते हि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू शाम 6 बजे से जिले में आदर्श आचार संहिता को करना होगा पालन नहिं तो होगा कारर्वाई ,डी.एम ने पूरे जिले में लगाया 144 की धरा ,पूरे जिले में लगे सरकारी बैनर ,पोस्टर को हटाने में जूटा जिला प्रशासन ,लोक सभा चुनाव को लेकर आज डी.एम ने किया पहली प्रेसवर्ता जिले के सभी अधिकारीयों के चुनाव के गाइड लाइन पर कार्य करने को दिया आदेश आदेश नहिं पालन करने वालों पर कार्रवाई का दिया आदेश ,बिना आदेश के धरना,जूलूस ,लाउड स्पिकर का नहिं होगा इजाज्त वहि डी.एम ने सासाराम लोक सभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1771935 लाख है जिसमें पुरूष मतदाता-928122 लाख,महिला मतदाता-843776 है जबकि अन्य मतदाता -37 है ,सासाराम अुनसूचीत जाती के लिए आरक्षीत है ।
No comments:
Post a Comment