
खबर चंदौली से है........ बीजेपी और चंदौली के सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडे अधिसूचना लगने से कुछ घंटे पूर्व चंदौली पहुंचे । कृषि विज्ञान केंद्र में उन्होंने नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3536.39 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया । साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र में सोलर लाइट का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया । इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में उपस्थित भाजपा विधायक पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार फिर से पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया । बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पांडे ने लोकसभा क्षेत्र चन्दौली का सांसद बनाए जाने के लिए यहां की जनता को धन्यवाद दिया । उन्होंने चंदौली लोकसभा क्षेत्र की जनता से आह्वाहन किया की एक बार पुनः उन्हें लोकसभा क्षेत्र की सेवा करके का मौका दें ।ताकि वह चंदौली को देश के टॉप टेन लोकसभा क्षेत्र में शामिल कर सकें ।
No comments:
Post a Comment