
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर का है जहां कमलेश पुत्र रामनज़र निवासी नब्बे बीघा अपने मकान बनाने के लिए बालू गिट्टी लेने के लिए जा रहा था ।तभी रास्ते मे बिल्हेना गांव के सरकारी स्कूल के पास सोनू पुत्र पप्पू निवासी बिल्हेना थाना बसई मोहम्मदपुर व उसके पाँच साथियो ने रोक लिया ।तथा उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट की ओर उसकी जेब में रखें ₹21000रुपये व मोबाइल छीन लिया ।जिससे कमलेश को गंभीर चोटे आई। सोनू गुंडा किस्म का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध थाने में मुकदमा भी दर्ज है ।इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब कमलेश थाने में पहुंचा तो थाना प्रभारी ने उसे भगा दिया।
वही फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का कहना है की थाने में अगर कोई भी फरियादी जाता है तो उसकी तुरंत शिकायत दर्ज की जाएगी ।मगर थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस पर इसका कोई भी असर पड़ता नही दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment