
शहर कोतवाली के बलखंडी नाका चौकी के अंतर्गत क्योटरा चौराहा समीप स्थित आनंद टेंट हाउस के लोगों द्वारा टेंट मालिक सहित एकत्रित होकर स्वराज कॉलोनी निवासी दंपत्ति मनीष कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। आपको बता दें कि मनीष की पत्नी आकांक्षा टेंट हाउस से किराए में एक भट्टी ली थी जिसका प्रतिदिन का किराया टैंट मालिक ने 360 रु बताया था। लेकिन उसने भट्टी देते समय आकांक्षा से किसी भी तरह के पैसे लेने से इंकार कर दिया था। जब अकांक्षा भट्टी वापिस करने आई तो वो पैसे मांगने लगा। अकांक्षा ने 360 की जगह 320 रु देने की बात कही जो दंबगों को नागबार गुजरी जिसके चलते उन्होने अकांक्षा और उसके पति के साथ मारपीट शुरु कर दी।
No comments:
Post a Comment