पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कैसी छापेमारी कर रही है कि एक महिला खुलेआम होटल के सामने सड़क पर कच्ची शराब बेंच रही है। किये गये एक स्टिंग से यह बात साफ़ हो गई कि पुलिस का जनपद में अवैध शराब बेंचने बालो पर कोई दबाव नही है।
गुरसहायगंज कोतवाली के चौकी क्षेत्र सराय प्रयाग गाँव सराय दौलत में औराही गाँव की रहने बाली कश्यप समाज की बुजुर्ग महिला NH 91 सड़क के किनारे चारपाई पर बैैैठ कर होटल के सामने कच्ची शराब खुले आम बेंच रही थी। कच्ची शराब के पीने बाले शौक़ीन लोग यहाँ से शराब को बेख़ौफ़ हो खरीदते है आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि खाकी का अवैध कच्ची शराब बेंचने बालो पर कितना असर है।
No comments:
Post a Comment