
कोटा के तलवंडी स्थित राघाकृष्ण मन्दिर से फाग संर्कितन परीक्रमा निकाली गई। जहां ठाकुर जी को पालकी में सवार कर परिक्रमा प्रारम्भ हुई।रास्ते में कई जगह फाग संर्कितन परिक्रमा को पुश्पवर्शा कर स्वागत किया गया। भक्त जयकारो के साथ पालकी नुमा रथ को आस्था की डोर से खिंचते हुए तलवंडी के कई प्रमुख मार्गो से वापस मन्दिर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment