मामला बक्सर का है... जंहा लेवाड़ गांव में दो किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है... बताते चलें कि घटना होली के दिन की है, जब नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की एक किशोरी अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के लेवाड गांव गई थी... वही गांव के ही युवको ने उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया... घटना के बाद में किशोरी किसी तरह से अपने घर पहुंची... और मामले की जानकारी घरवालों को दी... तो वंही इलाज के दौरान बक्सर के सिविल सर्जन के के लाल ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच की गई है, रिपोर्ट पुलिस को भेज दिया जाएगा।...
मामला बक्सर का है... जंहा लेवाड़ गांव में दो किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है... बताते चलें कि घटना होली के दिन की है, जब नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की एक किशोरी अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के लेवाड गांव गई थी... वही गांव के ही युवको ने उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया... घटना के बाद में किशोरी किसी तरह से अपने घर पहुंची... और मामले की जानकारी घरवालों को दी... तो वंही इलाज के दौरान बक्सर के सिविल सर्जन के के लाल ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच की गई है, रिपोर्ट पुलिस को भेज दिया जाएगा।...
No comments:
Post a Comment