आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब चुनाव प्रचार में लग गई हैं और उसके नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं इसी क्रम में सोमवार शाम दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेडकर नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय की एक रैली की गई इस रैली में गोपाल राय ने दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे को उठाया इस दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा और स्थानीय विधायक अजय दत्त समेत हजार की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे… इस दौरान अपने संबोधन में गोपाल राय ने दिल्ली के पूर्ण राज्य के मांग को जोर-शोर से उठाया और कहा कि जब संविधान में पूरे भारत वासियों को समान अधिकार मिला है कि उनकी वोट की कीमत एक समान होगी
No comments:
Post a Comment