
सहारनपुर थाना कोतवाली देहात इलाके के चिलकाना बस स्टैंड पर कुछ युवकों में किसी बात को लेकर न सिर्फ कहासुनी हो गई....बल्कि बात इतनी बढ़ गई कि युवको के दोनों गुटों में जमकर मारपीट भी हुई.....युवको के दोनों गुटों जे बीच जमकर लात घूंसे और बेल्टें चली.....बताया जा रहा है कि एक युवक नशे में धुत्त होकर बाइक चला रहा था......तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक युवक को नशे में धुत्त युवक ने बाइक की साइड मार दी...... जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और बीच सड़क जमकर संग्राम हुआ.....आस पास मौजूद लोगों ने दोनों गुटों के युवको को डांट फटकार कर भगाया.......वही मारपीट की पूरी घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी......तस्वीरों में आप देख सकते है कि युवको के दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही है.....तो वही कुछ लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे है.....
No comments:
Post a Comment