
उन्नाव पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है... आपको बता दें कि आगरा एक्सप्रेस-वे से भाग रहा था संदिग्ध युवक... साथ ही आपको बता दें कि संदिग्ध युवक के पास से तीन अलग-अलग ID बरामद की गई है... एक ID उर्दू में भी कुछ लिखा है 80 कि स्पीड में बस से एक्सप्रेस-वे पर कूदा... लोगो को आतंकी होने के शक पर पुलिस को दी सूचना जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ लिया... जिसके बाद ज्यादा भीड़ देख पुलिस युवक को उन्नाव लेकर पहुंची है...
No comments:
Post a Comment