
श्रावस्ती थाना क्षेत्र के सिरसिया पटखौली के बालू घोलिया ग्राम मैं तेंदुए ने किया हमला। इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत घर में मचा कोहराम। आपको बता दें की किया सिरसिया क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोग परेशान है आये दिन किसी ना किसी को तेंदुए अपना शिकार बनाकर जंगल में छुप जाता है। ताजा मामला सिरसिया क्षेत्र के बालू घोलिया गाँव का है जहां योगेंद्र यादव पुत्र राम निवास की 8 वर्षीय बच्ची रुखमडी आपने बाउंड्री का दरवाजा बंद करने के लिए जा रही थी की तभी दरवाजे के पास छुपा तेंदुए ने लड़की पर हमला कर दिया। बच्ची ने धीरे से आवाज लगाई तब तक गांव वाले शोर सुनकर इकट्ठा हुए आहत पाकर तेंदुए बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।
No comments:
Post a Comment