
कोतवाली सहसवान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड में जनपद सम्भल के वांछित एवं 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर कछला की तरफ से आये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर बबूल के जंगल की तरफ भाग निकले । पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश घायल हो गया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 05 कारतूस जिंदा व 4 खोखा कारतूस बरामद हुए।
No comments:
Post a Comment