
तीन दिवसीय नौकुण्डिय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकली गयी बिसाल कलस शोभायात्रा। बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भदरिया गांव में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर बिसाल कलस शोभा यात्रा निकाली गयी, इस दौरान क्षेत्र के खंजरपुर ,राजापुर, रामचंद्रपुर, लक्ष्मीपुर,लौसा,तारडीह,एवं भादरिया गांव के 501 महिला व युवतियों ने रामचन्द्रपुर गांव स्थित काली मंदिर के समीप तालाब से पंडितों के नेतृत्व में पूरे बिधि बिधान पूर्वक कलस में जल भरकर गांवों का भर्मण करे हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचा, इस दौरान पंचायत की मुखिया शारदा देवी एवं शांति कुंज हरिद्वार से आये पंडितों की टोलियों द्वारा महिलाओं एवं युवतियों को नशा पान व मांश मदिरा सेवन नही करने का संकल्प दिलाया।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता प्रशांत कापरी ने बताया यह यज्ञ पूरे बिधि बिधान पूर्वक तीन दिनों तक चलेगी,जिसमे शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान पंडितों की टोलियों के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment