
ताजा मामला उन्नाव रेलवे के महिला वेटिंग रूम का है,जहाँ लड़की अपने उन्नाव स्थित कलेकट्रेट ऑफिस से ट्रेन द्वारा अपने घर रोजाना लखनऊ जाती थी। स्टेशन के महिला वेटिंग रूम के अंदर पहले से घात लगाए एक युवक द्वारा लड़की पर जबर्दस्ती करते हुए रेप करने की कोशिश की गई, लड़की के चिल्लाने पर भी बहुत देर बाद जब युवक ने लोगों को आते देखा तो वो लड़की की जमकर पिटाई करके वहां से भाग निकला। वहीं लड़की का कहना है,कि वो उस युवक को नही जानती, उसने शराब पी हुई थी।
No comments:
Post a Comment