स्टैच्यू बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 12, 2019

स्टैच्यू बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग


               Related image

मेरठ में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लाद नगर के रिहायशी इलाके में बनी स्टेचू बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आपको बता दें कि यहां स्टेचू बनाने के इस कारखाने में आज अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया किसी प्रकार अंदर काम कर रहे लोग यहां से निकल कर भागे और अपनी जान बचाई ,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लोगों का हुजूम मौके पर जुट गया, चूंकि ये फैक्ट्री घर की ऊपरी मंजिल पर चल रही थी इस वजह से स्थानीय लोग कुछ नही कर पाए, इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई लेकिन घंटों बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उसके घंटों बाद ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान स्थानीय लोग आग से जूझते रहे , जिसको देखते हुए आसपास के घरों को खाली करा लिया गया ,आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग ने अपना तांडव मचा रखा है । बताया गया है फैक्ट्री के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ है जिसके बाद ही आग लगी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad