
मेरठ में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लाद नगर के रिहायशी इलाके में बनी स्टेचू बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आपको बता दें कि यहां स्टेचू बनाने के इस कारखाने में आज अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया किसी प्रकार अंदर काम कर रहे लोग यहां से निकल कर भागे और अपनी जान बचाई ,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लोगों का हुजूम मौके पर जुट गया, चूंकि ये फैक्ट्री घर की ऊपरी मंजिल पर चल रही थी इस वजह से स्थानीय लोग कुछ नही कर पाए, इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई लेकिन घंटों बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उसके घंटों बाद ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान स्थानीय लोग आग से जूझते रहे , जिसको देखते हुए आसपास के घरों को खाली करा लिया गया ,आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग ने अपना तांडव मचा रखा है । बताया गया है फैक्ट्री के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ है जिसके बाद ही आग लगी है।
No comments:
Post a Comment