
कोटा शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बजरी ला रहे बारह वाहन जब्त किए है। डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि शहर पुलिस के अधिकारियों द्वारा कई इलाकों में की गई धड़ पकड़ के तहत एडिशनल राजेश मील के नेतृत्व में देर रात सुचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया।बारह वाहनों में ग्यारह बाईस टोले व एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। बनास नदी से रेत रात को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम के बाहर जब्त किए गए सभी वाहनों में अवैध रूप से बजरी लाई जा रही थी। पुलिस के हत्थे चढ़े 17 बजरी माफियाओं से नयापुरा थाने में पूछताछ कर रही है ।
No comments:
Post a Comment