
पुलिस महकमे के एक अधिकारी पर एक ऑटोमोबाइल डीलर ने विभिन्न पुलिस थानों में बुलाकर उसे प्रताडि़त करने और डरा धमकाकर जबरन पैसा वसूली करने का आरोप लगाया है... पीडि़त ऑटोमोबाइल डीलर इमामुद्दीन ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पूर्व में उनके पास कोटा समेत हाड़ौती अंचल में अतुल ऑटो की डीलरशिप थी... इस दौरान एएसआई शब्बीर हुसैन व मोहम्मद शोएब ने पार्टनरशिप में चित्तौडग़ढ़ में डीलरशिप लेने की बात कही, जिसमें कई बार मना करने पर पारिवारिक दबाव में हां किया... जिस पर एएसआई शब्बीर हुसैन ने 21 नवंबर 2017 को एसए ऑटोमोबाइल्स फर्म के खाते में 20 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए...
No comments:
Post a Comment