पाकिस्तान में सेना और सरकार में टकराव, जैश-ए-मोहम्मद पर कौन सच बोल रहा? - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 7, 2019

पाकिस्तान में सेना और सरकार में टकराव, जैश-ए-मोहम्मद पर कौन सच बोल रहा?

पुलवामा हमले को अपनी करतूत बताने का दावा करने वाले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के बारे में देश की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि जैश पाकिस्तान में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संगठन को हमारे मुल्क और संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित किया है। गफूर का ये बयान उस वक्त आया है, जब पाक विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वह जैश के सरगना मसूद अजहर के संपर्क में हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही कुरैशी ने एक इंटरव्यू को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन उसके खिलाफ तभी कार्रवाई की जा सकती है जब भारत ठोस सबूत दे। उन्होंने कहा था कि अगर भारत के दिए सबूत कोर्ट में टिकने लायक हुए तो मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबर है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा एक नया ऑडियो जारी किया गया है। इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की लिखी हुई स्‍टेटमेंट को उसके प्रवक्‍ता सैफुल्‍लाह ने पढ़ा है। इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की ओर से स्‍टेटमेंट जारी किया गया है कि मैं अभी जिंदा हूं। पूरी दुनिया में मेरे मरने की खबर चल रही है। मालूम नहीं जब ये ऑडियो आप तक पहुंचेगा पता नहीं मैं उस वक्‍त तक जिंदा रहूंगा या नहीं।
पिछले काफी समय से जैश-ए-मोहम्‍मद हर बुधवार को एक ऑडियो जारी करता है। इस बार भी आतंकी संगठन की ओर एक ऑडियो जारी किया गया है। इस ऑडियो को जैश के प्रवक्‍ता सैफुल्‍लाह ने जारी किया है। इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की जुड़े स्‍टेटमेंट को पढ़ा गया है। इस ऑडियो में मसूद अजहर की ओर से बताया गया है कि मैं अभी जिंदा हूं। पूरी दुनिया में मेरे मरने की खबर चल रही है। मालूम नहीं जब ये ऑडियो आप तक पहुंचेगा, मैं उस वक्त तक जिंदा रहूंगा या नहीं।

‘दोनों देशों में छिड़ सकता था युद्ध’

पाकिस्तानी जनरल गफूर से जब सवाल किया गया कि क्या पुलवामा हमले के बाद दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़े हैं? उन्होंने बातचीत में कहा,‘मैं कहूंगा कि युद्ध के करीब थे क्योंकि उन्होंने (भारत) हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था, हमने जवाब दिया। नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर हम आमने सामने थे। दशकों से एलओसी पर सैनिक मौजूद हैं लेकिन भारत की कार्रवाई और उसके बाद हमारे जवाब के चलते दोनों पक्षों ने सुरक्षा उपाय किए हैं।’उन्होंने एलओसी पर स्थिति के बारे में किए गए सवाल पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है ‘क्योंकि सैन्य योजना के तहत यह स्वाभाविक है। जब हालात गर्मा जाते हैं तो सुरक्षा उपाय करने पड़ते हैं। ये सुरक्षा उपाय दोनों ओर हैं।’ पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद रोधी अभियान चलाया था और 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतरी इलाके बालाकोट में जैश के प्रशिक्षिण शिविर को निशाना बनाया था।
उसके अगले दिन, पाकिस्तान वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और भारत के एक मिग 21 को गिरा दिया तथा इसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में ले लिया। पाक ने बीते शुक्रवार को विंग कमांडर को भारत को सौंप दिया था। बालाकोट हवाई हमले पर भारत के दावे के बारे में पूछे जाने पर गफूर ने कहा कि वहां एक ईंट तक नहीं मिली है और न ही कोई हताहत हुआ है।‘उनके (भारत) दावे झूठे हैं।’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad