
रामनगर की पर्वतीय रामलीला पैठपड़ाव में स्थानीय महीलाओं ने एकत्रित होकर होली महोत्सव के रूप में होली का आनंद उठाया | इस मौके पर महिलाओ ने नृत्य,गायन और स्वाँग रच कर होली का खूब आनन्द लिया | इसके अलावा नगर की मुख्य सड़को पर निकल कर नृत्य किया और नगर वासियो को एकता का सन्देश दिया | पूरे दिन चले होली महोत्सव में कई रंगा रंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment