
बदायूं में विधायक निधि से बने बारात घर में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े बारात घर मानकों अनुरूप सामग्री न लगने से धराशाही हो कर गिर गया है। मामला बदायूं की दातागंज विधानसभा के एक गांव का जहां पर विधायक निधि से बारातघर बन रहा था और सही मैटेरियल न लगने के कारण भरभरा कर उसकी छत गिर गई। इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल जिलाधिकारी ने इस मामले में तीन सदस्सीय जांच कमेटी गठित कर दी है।
No comments:
Post a Comment