
हर साल दिवाली पर देशभर में पटाखों की बिक्री होती है जिस पर रोक लगाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी । जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी । याचिका में कहा गया है कि, पटाखों के कारण पूरे देश में प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ जाता है । इसी बढ़ते प्रदूषण के चलते पटाखों पर बैन लगाने की मांग की गई है ।
बता दें कि, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में पटाखों को लेकर सुनवाई हुई थी । दरअसल पिछले साल 23 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों को लेकर आदेश दिया था। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तब देश भर में कुछ शर्तों के साथ दिवाली पर पटाखा बिक्री की अनुमति दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश भर में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक नहीं है । इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के आधार पर उन पटाखों की बिक्री की इजाजत दी थी जिससे प्रदूषण कम होता है ।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आनलाइन वेबसाइट पर बिकने वाले पटाखों पर भी रोक लगा दी थी । जिससे अमेजन फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी साइटों पर इनकी बिक्री होने से रोक लग गई थी । बता दें कि 5 मार्च को पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि देश में हरित पटाखों के निर्माण के संवर्द्धित फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है और पटाखा निर्माताओं को इसके उत्पादन संबंधी मंजूरी 21मार्च तक दे दी जाएगी और जानें
No comments:
Post a Comment