महिलाओं ने जिला आपूर्ति कार्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 12, 2019

महिलाओं ने जिला आपूर्ति कार्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन





Image result for महिलाओं ने जिला आपूर्ति कार्यालय


राशन डीलरों पर राशन की कालाबाजारी को लेकर मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं लेकिन शासन व प्रशासन द्वारा उन पर कोई भी लगाम नहीं लगाई जाती इसका खामियाजा देश की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मेरठ के फूल बाग कॉलोनी वार्ड-60 मैं बताया गया कि राशन कार्ड में भारी मात्रा में लोगों के नाम कटने पर विरोध प्रकट किया जा रहा है और गरीबों का निवाला विकाश राजेश मेरठ एजंसी हड़प रहे हैं लम्बे समय से चल रही राशन कार्ड की इस कालाबाजारी के चलते आज फूल बाग कॉलोनी की महिलाओं ने मेरठ के एम डी ए स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय पर जाकर जमकर हंगामा काटा काटने के बाद जिला आपूर्ति विभाग ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि और कहा जिन लोगों के राशन कार्ड कट चुके हैं यह सभी लोग जन सेवा केंद्र पर जाएं और ₹100 खर्च करके अपना नाम जुड़वाएं राशन कार्ड गरीब लोगों के बनते हैं लेकिन वह कहां से ₹100 खर्च करके अपना नाम जुड़ पाएंगे जिसमें कि डीएसओ दफ्तर के सभी कर्मचारी बेवजह ही गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं इसी के साथ जब सभी महिलाओं को अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया तब कहीं जाकर महिलाओं ने हंगामा शांत किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad