फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान एक बार फिर से रियल मैड्रिड के कोच बनाए गए हैं। जिडान ने पिछले साल मई में रियाल के कोच का पद छोड़ा था। 10 महीने बाद वे फिर कोच बनाए गए। सोमवार को क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जिडान 2020 तक टीम के कोच रहेंगे। रियाल ने मौजूदा कोच सेंटियागो सोलारी को बर्खास्त कर दिया। वे पांच महीने तक टीम के कोच रहे।
सोलारी के आने के बाद से टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम चैंपियंस लीग से बाहर हो गई है। इसके अलावा ला लिगा में भी टीम शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना से 12 अंक पीछे है। रियाल को कोपा डेलरे के सेमीफाइनल में बार्सिलोना से हार झेलनी पड़ी।
दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार जिदान ने जनवरी 2016 में पहली बार रियल मैड्रिड के कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली। उनके कोच रहते रियल मैड्रिड ने साल 2016 में एटलेटिको मैड्रिड को हराकर खिताब जीता। फिर 2017 फाइनल में युवेंटस को मात दी जिसके बाद 2018 में लिवरपूल को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस दौरान टीम ने 149 मैचों में से 104 में जीत दर्ज की। 29 मैच ड्रॉ रहे।
No comments:
Post a Comment