
दबंगो ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को पीट पीट कर मार डाला मामला लखीमपुर खीरी सिंगाही थाने के मथुरा पुरवा का है जहाँ गांव के दबंग लल्लू का मोबाइल खो गया था उसने अपने साथियो के साथ मिल कर आज सुबह ग्राम के ही निवासी तौफीक उम्र 28 वर्षीय को घर से बुला कर ले गए सड़क पर जा कर ले जाकर छोटू पहलवान व लल्लू ने लात घुंसों से बुरी तरह मारा पीटा उसी समय मृतक की बड़ी वहन ने अपने भाई तौफीक को बचाने की कोशिश की तब छोटू पहलवान ने जोर से लात मार कर तौफीक को गिरा दिया आनन फानन में घरवाले तौफीक को लेकर थाने जारहे थे कि रास्ते में ही तौफीक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment