प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर एक बार फिर से सुर्खियों में है दरसल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के आनंद विहार से यूपी में एंट्री करते वक्त मेट्रो स्टेशन के पास पोस्टर लगाए गए हैं...पोस्टर पर लिखा है रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार| गाजियाबाद की यही पुकार निवेदक के तौर पर कोंग्रेस यूथ कमेटी लिखा गया है लेकिन हमने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से पूछा तो उनका कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि ऐसे कोई पोस्टर लगाए गए हैं|
हालांकि उन्होंने बातों बातों में कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह है और उन्होंने यह पोस्टर लगा दिए होंगे। आपको यह भी बता दें कि गाजियाबाद में कल प्रधानमंत्री मोदी की सभा थी। और कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। जिन्होंने काले गुब्बारे सभा स्थल तक पहुंचाने की कोशिश की थी। इस पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधा है|
No comments:
Post a Comment