
लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद के अन्तरगत ग्राम पंचायत लंदनपुर की प्रधान सोमवती के घर में दर्जन भर हथियार बंद लोग घुस गए और जम कर गालीगलौज की और उत्पात मचाया प्रधान पुत्र रणधीर ने बतया की शाम को बिहारीपुर में रहने वाला B.D.C. राजीव वर्मा से फोन पर कुछ कहा सुनी हो गई थी जिससे नाराज राजीव वर्मा अपने दर्जन भर साथियों के साथ कार प्रधान के घर पंहुचा जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगो को दबोच लिया उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा कारतूस और दूसरे के पास से एक तलवार बरामद हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है..
No comments:
Post a Comment