जीजा ने की साले की हत्या - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 8, 2019

जीजा ने की साले की हत्या


         Image result for हत्या

ताजनगरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है..... रिश्ते के जीजा ने खुद अपने साले को मौत के घाट उतार दिया है.... जीजा का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था.... विवाद की वजह से जीजा को साले ने पुलिस कार्रवाही की धमकी दी थी.... इसी धमकी की वकह से जीजा ने साले की हत्या कर दी.... दरअसल घटना कल शाम थाना जगदीशपुरा इलाके की रोडवेज कॉलोनी की है,यहां जीजा ने अपने साले निजामुद्दीन की हत्या कर दी.....बता दें कि जीजा पत्नी से परेशान था....पत्नी आये दिन फांसी लगाने की धमकी देती थी..... जीजा को साले ने जेल भिजवाने की धमकी दी थी.....पूर्व में युवती ने युवक के घर फांसी लगाने की कोशिश की थी......फांसी लगाते वक्त पुलिस ने युवती को दरवाजा तोड़कर था बचाया....पुुरा मामला पुलिस के संज्ञान में है, पुलिस ने जीजा नूर मोहम्मद गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है... लेकिन इस घटनाा ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है.....

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad