
ताजनगरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है..... रिश्ते के जीजा ने खुद अपने साले को मौत के घाट उतार दिया है.... जीजा का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था.... विवाद की वजह से जीजा को साले ने पुलिस कार्रवाही की धमकी दी थी.... इसी धमकी की वकह से जीजा ने साले की हत्या कर दी.... दरअसल घटना कल शाम थाना जगदीशपुरा इलाके की रोडवेज कॉलोनी की है,यहां जीजा ने अपने साले निजामुद्दीन की हत्या कर दी.....बता दें कि जीजा पत्नी से परेशान था....पत्नी आये दिन फांसी लगाने की धमकी देती थी..... जीजा को साले ने जेल भिजवाने की धमकी दी थी.....पूर्व में युवती ने युवक के घर फांसी लगाने की कोशिश की थी......फांसी लगाते वक्त पुलिस ने युवती को दरवाजा तोड़कर था बचाया....पुुरा मामला पुलिस के संज्ञान में है, पुलिस ने जीजा नूर मोहम्मद गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है... लेकिन इस घटनाा ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है.....
No comments:
Post a Comment